कम्प्यूटर (Computer)
आज के युग को साइबर युग अथवा कम्प्यूटर युग कहा जा रहा है इसलिये हम सभी के लिए आवश्यक हो गया है कि हम भी कम्प्यूटर के बारे में ज्ञान अर्जित करें। क्योंकि आज के युग में कोई भी कार्य कम्प्यूटर की जानकारी के अभाव में अपूर्ण है तथा उसको पूर्ण करने में अत्यधिक मानव प्रबंध की आवश्यकता है। इस विषय पर आगे बढ़ने से पहले आखिर हम यह भी जानें कि कम्प्यूटर क्या है ?
कम्प्यूटर क्या है ? ( what is computer ?)
कम्प्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के कप्यूट शब्द से हुई है, जिसका अर्थ होता है गणना करना। स्पष्ट है कि कम्प्यूटर का सम्बंध गणनाओं से हैं। प्रारंभ में कम्प्यूटर का उपयोग मूल रूप से गणनात्मक कार्यों के लिए ही हुआ, परन्तु आज उसका कार्यक्षेत्र काफी विस्तृत और व्यापक हो चुका है।
➥ कम्प्यूटर मानव निर्मित एक बहुत उपयोगी इलैक्टट्रॉनिक मशीन है। कम्प्यूटर का उपयोग आज जीवन के सभी क्षेत्रों में हो रहा है।
➥ इसकी उपयोगिता पत्र लेखन से लेकर जीवन के हर पहलू में हो रही है।
➥ कम्प्यूटर का अर्थ कम्प्यूट करना होता है, जिसका अर्थ है किसी वस्तु की गणना करना। हिंदी में इसे संगणक कहते हैं।
➥ वास्तव में कम्प्यूटर एक सॉफ्टवेयर ( Software) और हार्ड्वेयर ( Hardware) का समाहित रूप होता है।
➥ डिजिटल कम्प्यूटर बाइनरी संख्या पर आधारित होते है, जिसमे डेटा 0 और 1 के रूप मे स्टोर होता है। इनकी प्रोसेसिंग काफी तेज़ होती है।
➥ कम्प्यूटर एक इलैक्टट्रॉनिक मशीन है, जो हमारे द्वारा दिये गए इनपुट निर्देशों को C. P. U. (Central Processing Unit) द्वारा विश्लेषण करके उसका परिणाम आउटपुट साधनों द्वारा उपलब्ध कराता है।
कम्प्यूटर को गणक के बदले इंफोर्मेशन या सूचना के आधार पर संगणना (Procceing) करने वाला उपकरण कह सकते हैं, इसका उचित नाम संगणक होना और इसका मूल काम होगा सूचना का विश्लेषण (Information Processing) चाहे वह गणितीय हो या अगणितीय, कम्प्यूटर को मात्र एक गणना उपकरण मानना उसकी क्षमता को 80 प्रतिशत कम आँकना है। बल्कि कम्प्यूटर ज्ञान का असीम भंडार है।
कम्प्यूटर वस्तुतः अंग्रेजी के आठ अक्षरों का संयोग है,
जो इसके अर्थ को व्यापक बना देते हैं यह अक्षर निम्नवत हैं:-
C = Communication / Commonly
O = Operator
M = Machine
P = Particular
U = User
T = Trade
E = Education
R = Research
इस प्रकार शाब्दिक अर्थ में कम्प्यूटर से आशय एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक यंत्र से है जिसका उपयोग व्यवसाय , शिक्षा, विज्ञान, अनुसंधान, चिकत्सा, पुलिस एवं प्रशासनिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है।
कम्प्यूटर के खोजकर्ता ( Inventor of Computer )
कम्प्यूटर का आविष्कार चाल्स बैबेज ने सन् 1834 ई० में किया था। चाल्स बैबेज का जन्म 26 दिसम्बर 1791 ई० को इंग्लैंड के लंदन नामक शहर में हुआ था । ये ब्रिटेन देश के निवासी थे।
तकनीकी दृष्टि से कम्प्यूटर के 4 कार्य
☞ डेटा का संकलन या निवेश (Collection & Input)
☞ डेटा का संचयन (Storage)
☞ डेटा संसाधन (Processing)
☞ डेटा / सूचना (Data / Information)
कम्प्यूटर के मुख्य - मुख्य भाग
☞ निवेश (Input) : Keyboard, Mouse
☞ केंद्रीय संसाधन एकक (Central Processing Unit)
☞ वाह्य स्मृति (Outer Memory) : RAM
☞ निर्गम (Output) : Monitor, Printer
कम्प्यूटर की उत्पति एवं विकास क्रम
कम्प्यूटर की उत्पति एवं विकास क्रम को पाँच भागों में बाँटा गया है। जैसे - जैसे नवीन्तम तकनीकों का विकास होता रहा, कम्प्यूटर के उत्पत्ति क्रम के भाग बढ़ते गये ।
कम्प्यूटर की उत्पति अथवा विकास क्रम के भागों को कम्प्यूटर की पीढियाँ भी कहा जा सकता है।
कम्प्यूटर की ये पाँच पीढियाँ इस प्रकार हैं :-
1. ☛ पीढी ( First Generation) सन् 1946 से 1959 तक
2. ☛ द्वितीय पीढी (Second Generation) सन् 1959 से 1965 तक
3. ☛ तृतीय पीढी ( Third Generation) सन् 1965 से 1970 तक
4. ☛ चतुर्थ पीढी ( Fourth Generation) सन् 1970 से 1985 तक
5. ☛ पंचम पीढी ( Fifth Generation) सन् 1985 से वर्तमान तक
प्रथम पीढी ( First Generation) 1946 - 1959
सन् 1946 से सन् 1959 के मध्य में बने कम्प्यूटरो को प्रथम पीढी के कम्प्यूटरो में रखा गया है । इस पीढी मे सबसे पहले डिजिटल कम्प्यूटर का आविष्कार कर अमेरिका की पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी ने सन् 1946 मे प्रथम पीढी को जन्म दिया। इस समय वैक्यूम ट्यूब के द्वारा कम्प्यूटर का निर्माण किया गया। प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर को ELECTRONIC NUMERICAL INTEGRATOR AND CALCULATER का नाम दिया गया।
इसमें 18000 वैक्यूम ट्यूब (ईलेक्ट्रिक वाल्व ) लगे थे, इसका वजन 30 टन व आकार 5030 फ़ुट था। इसको चलाने में लगभग 150 किलोवाट बिजली की आवश्यकता होती थी।
इस कम्प्यूटर का प्रयोग गणना में किया गया। यह एक गणना को मात्र 0.2 मिलीसेकंड में कर देता था, किन्तु यह एक बहुत खर्चीला यंत्र था, और इसकी विश्वसनीयता ज्यादा अच्छी नही थी।
इस पीढी के कम्प्यूटर के प्रमुख उदाहरण :- Univace -1 , IBM-650, IBM-701
द्वितीय पीढी ( Second Generation) 1959 - 1965
कम्प्यूटर की द्वितीय पीढी में सन् 1959 से 1965 के बीच बने कम्प्यूटरों को स्थान दिया गया। इस पीढी के कम्प्यूटर प्रथम पीढी के कम्प्यूटरों से अधिक विश्वसनीय थे।
इस पीढी में वैक्युम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया। ट्रांजिस्टर से बने कम्प्यूटर आकार में छोटे और और कीमत में कम और कार्यक्षमता में अधिक थे।
आंतरिक रूप से गलतियों को डिटेक्ट करने वाला विभाग बनाया गया।
इनपुट और आउटपुट की डेटा के लिए अधिक कार्यक्षमता का विकास किया गया। तथा प्रोग्रामिंग की विधियाँ अधिक प्रभावशाली सिद्ध हुई ।
इसके अतिरिक्त इसमें उच्च स्तरीय प्रोग्रमिंग भाषा का उपयोग किया गया।
तृतीय पीढी ( Third Generation ) 1965 - 1970
सन् 1965 से 1970 के मध्यकाल में जिन कम्प्यूटरों का विकास हुआ उन कम्प्यूटरों को तृतीय पीढी के कम्प्यूटर के नाम से जाना जाता है।
इस पीढी के कम्प्यूटर में ट्रांजिस्टर की जगह सिलिकॉन के टुकड़े से बनी छोटी सी आई० सी० का प्रयोग किया गया। इन आई० सी० के प्रयोग से कम्प्यूटर का आकार और भी छोटा हो गया, कार्यकुशलता में वृद्धि हुई तथा कीमत में भारी कमी आ गयी। साथ ही इस पीढी में Visual Display Unit Morganetic Ink Reader और High Speed Printers का प्रयोग किया जाने लगा।
इस तकनीक को M. O. S. F. E. T ( Metal Oxide Semi-conductor Field Effect Transistor ) के नाम से जाना गया।
चतुर्थ पीढी ( Fourth Generation) 1970 - 1985
सन् 1970 से 1985 तक के समय को कम्प्यूटर की चतुर्थ पीढी का कम्प्यूटर कहा जाता है।
इस पीढी के कम्प्यूटरों में तकनीक का विस्तार किया गया अब सिलिकॉन के छोटे से टुकड़े से ही पूरी Control Processing Unit का आना संभव हो गया।
इन चिपो L. C. I. (Large Scale Intigration Chip ) और बाद में अधिक आधुनिक चिपों V. L. S. I (Very Large Scale Integration Chip) के नाम से जाना गया और इन कम्प्यूटरों को MICRO COMPUTER कहा गया जो Micro Processor से युक्त होते थे।
इन चिपों के निर्माण से कम्प्यूटर का आकार बहुत छोटा और कीमत बहुत ही कम हो गयी तथा कार्य क्षमता व कार्य की गति अधिक तीव्र हो गई।
पंचम पीढी ( Fifth Generation) 1985 से वर्तमान तक ( Artificial Intelligency)
सन् 1985 के बाद के कम्प्यूटरों को कम्प्यूटरों की पांचवी पीढी में रखा गया है। इस पीढी के कम्प्यूटर अभी विकास और अनुसंधान की स्तिथि में है।
इस पीढी के अंतर्गत अनुसंधानकर्ता मुख्य रूप से इस बात पर जोर डाल रहें हैं कि कम्प्यूटरों में मानव सदृश गुणों का समावेश किया जाये। आकार में इस पीढी के कम्प्यूटर इतने छोटे हो गए हैं कि इन्हे आप अपने हाथो पर रखकर ही प्रयोग में ला सकते हैं। कीमतों में भारी कमी व कार्यक्षमता, कार्यगति में तीव्र वृद्धि इस पीढी के कम्प्यूटरों की मुख्य विशेषताएँ हैं।
साथ ही हम अपनी हार्ड डिस्क की क्षमता तथा आवश्यकता अनुसार Memory (RAM) घटा-बढा सकते हैं। इसी वजह से इस पीढी में नित्यप्रति नवीनतम तकनीक का विकास हो रहा है। कृतिम ज्ञान-क्षमता वाले सॉफ्टवेयर एवं ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित हुए हैं।
कम्प्यूटर के भाग ( Part of Computer)
• माउस (Mouse)
• की-बोर्ड ( Key-board)
• मॉनिटर ( Moniter)
• प्रिंटर ( Printer)
• सी०पी०यू० (CPU / Central Processing Unit )
• स्पीकर (Speekar)
• पेन- ड्राइव ( Pen-drive)
• यू०पी०एस० ( UPS/Uniterruptible Power Supply)
etc...
कम्प्यूटर में दो तरह की डिवाइस होतीं हैं
1- इनपुट डिवाइस / Input Device
2- आउटपुट डिवाइस / Output Device
इनपुट डिवाइस / Input Device
• की- बोर्ड ( Key-board)
• माउस (Mouse)
• स्कैनर ( Scannner)
• ओ० एम० आर० ( OMR/ Optical Mark Reader)
• मेमोरी कार्ड रीडर ( Memory Card Reader)
• वेब कैमरा ( Web Camera)
• टच स्क्रीन सिस्टम ( Touch Screen System)
• वाइस रेस्पोंस सिस्टम ( Voice Response System)
• साउंड इनपुट सिस्टम ( Sound Input System)
etc...
आउटपुट डिवाइस / Output Device
• मॉनीटर (Moniter)
• प्रिंटर ( Printer)
• मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर ( Multimedia Projector)
• स्पीकर ( Speekar)
• प्लाटर ( Pllotor)
• हेडफोन ( हेडफोन)
etc...
कम्प्यूटर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण फुलफॉर्म
➥ 𝙲𝙿𝚄 - 𝙲𝚎𝚗𝚝𝚛𝚊𝚕 𝙿𝚛𝚘𝚌𝚎𝚜𝚜𝚒𝚗𝚐 𝚄𝚗𝚒𝚝
➥ 𝚆𝚆𝚆 - 𝚆𝚘𝚛𝚕𝚍 𝚆𝚒𝚍𝚎 𝚆𝚎𝚋
➥ 𝙰𝙻𝚄 - 𝙰𝚛𝚒𝚝𝚑𝚖𝚎𝚝𝚒𝚌 𝙻𝚘𝚐𝚒𝚌 𝚄𝚗𝚒𝚝
➥ 𝙸𝙲 - 𝙸𝚗𝚝𝚎𝚐𝚛𝚊𝚝𝚎𝚍 𝚌𝚑𝚒𝚙
➥ 𝙴-𝚖𝚊𝚒𝚕- 𝙴𝚕𝚎𝚌𝚝𝚛𝚘𝚗𝚒𝚌 𝚖𝚊𝚒𝚕𝚜
➥ 𝚆𝚒 - 𝙵𝚒 - 𝚆𝚒𝚛𝚎𝚕𝚎𝚜𝚜 𝙵𝚒𝚍𝚎𝚕𝚒𝚝𝚢
➥ 𝚁𝙰𝙼 - 𝚁𝚊𝚗𝚍𝚘𝚖 𝙰𝚌𝚌𝚎𝚜𝚜 𝙼𝚎𝚖𝚘𝚛𝚢
➥ 𝚁𝙾𝙼 - 𝚁𝚎𝚊𝚍 𝙾𝚗𝚕𝚢 𝙼𝚎𝚖𝚘𝚛𝚢
➥ 𝙿𝙲 - 𝙿𝚎𝚛𝚜𝚘𝚗𝚊𝚕 𝙲𝚘𝚖𝚙𝚞𝚝𝚎𝚛
➥ 𝙸𝙱𝙼 - 𝙸𝚗𝚝𝚎𝚛𝚗𝚊𝚝𝚒𝚘𝚗𝚊𝚕 𝙱𝚞𝚜𝚒𝚗𝚎𝚜𝚜 𝙼𝚊𝚜𝚑𝚒𝚗𝚎
➥ 𝙲𝙳 - 𝙲𝚘𝚖𝚙𝚊𝚌𝚝 𝙳𝚒𝚜𝚌
➥ 𝙻𝙲𝙳 - 𝙻𝚒𝚚𝚞𝚒𝚍 𝙲𝚎𝚗𝚝𝚛𝚊𝚕 𝙳𝚒𝚜𝚙𝚕𝚊𝚢
➥ 𝙼𝙱 - 𝙼𝚎𝚐𝚊 𝙱𝚢𝚝𝚎
➥ 𝙺𝙱 - 𝙺𝚒𝚕𝚘 𝙱𝚢𝚝𝚎
➥ 𝙶𝙱 - 𝙶𝚒𝚐𝚊 𝙱𝚢𝚝𝚎
➥ 𝚃𝙱 - 𝚃𝚎𝚛𝚊 𝙱𝚢𝚝𝚎
➥ 𝙻𝙰𝙽 - 𝙻𝚘𝚌𝚊𝚕 𝙰𝚛𝚎𝚊 𝙽𝚎𝚝𝚠𝚘𝚛𝚔
➥ 𝚆𝙰𝙽 - 𝚆𝚒𝚍𝚎 𝙰𝚛𝚎𝚊 𝙽𝚎𝚝𝚠𝚘𝚛𝚔
➥ 𝙳𝚃𝙿 - 𝙳𝚎𝚜𝚔 𝚃𝚘𝚙 𝙿𝚞𝚋𝚕𝚒𝚜𝚑𝚒𝚗𝚐
➥ 𝙱𝙸𝙾𝚂 - 𝙱𝚊𝚜𝚒𝚌 𝙸𝚗𝚙𝚞𝚝 𝙾𝚞𝚝𝚙𝚞𝚝 𝚂𝚢𝚜𝚝𝚎𝚖
➥ 𝙷𝚃𝙼𝙻 - 𝙷𝚢𝚋𝚛𝚒𝚍 𝚃𝚎𝚡𝚝 𝙼𝚊𝚛𝚔𝚞𝚙 𝙻𝚊𝚗𝚐𝚞𝚊𝚐𝚎
➥ 𝙾𝙲𝚁 - 𝙾𝚙𝚝𝚒𝚌𝚊𝚕 𝙲𝚑𝚊𝚛𝚊𝚌𝚝𝚎𝚛 𝚁𝚎𝚌𝚘𝚐𝚗𝚒𝚝𝚒𝚘𝚗
➥ 𝙰𝚂𝙲𝙸𝙸 - 𝙰𝚖𝚎𝚛𝚒𝚌𝚊𝚗 𝚂𝚝𝚊𝚗𝚍𝚊𝚛𝚍 𝙲𝚘𝚍𝚎 𝚏𝚘𝚛 𝙸𝚗𝚏𝚘𝚛𝚖𝚊𝚝𝚒𝚘𝚗 𝙸𝚗𝚝𝚎𝚛𝚌𝚑𝚊𝚗𝚐𝚎
➥ 𝚅𝙸𝚁𝚄𝚂 - 𝚅𝚒𝚝𝚊𝚕 𝙸𝚗𝚏𝚘𝚛𝚖𝚊𝚝𝚒𝚘𝚗 𝚁𝚎𝚜𝚘𝚞𝚛𝚌𝚎𝚜 𝚄𝚗𝚍𝚎𝚛 𝚂𝚎𝚒𝚐𝚎
कम्प्यूटर के प्रयोग (Use of Computer)
आज के युग में तो कोई भी कार्य बिना कम्प्यूटर के संभव नजर नहीं आता है।
कम्प्यूटर का प्रयोग बहुत से क्षेत्रों में होता है जो, निम्नलिखित हैं।
⁕ शिक्षा के क्षेत्र में
⁕ चिकित्सा के क्षेत्र में
⁕ विज्ञान के क्षेत्र में
⁕ व्यापार के क्षेत्र मे
⁕ मनोरंजन के क्षेत्र में
⁕ कला के क्षेत्र में
⁕ हवाई अड्डो में
⁕ बैंको में
⁕ बस स्टेशनों में
⁕ रेलवे स्टेशनों में
⁕ पुलिस स्टेशनों में
⁕अर्थशास्त्र के क्षेत्र में
⁕ सरकारी व निजी संस्थाओ के विभिन्न क्षेत्रों में
कम्प्यूटर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
☞ कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
चार्ल्स बैबेज को
☞ सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई?
1946
☞ कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है?
हार्डवेयर
☞ कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है?
सी० पी० यू०
☞ कम्प्यूटर में किसी शब्द की लंबाई किसमे मापी जाती है?
बिट में
☞ 1024 बाइट किसके बराबर है?
1 केबी के
☞ किसी प्रोग्राम में बग कहलाता है?
एरर
☞ पी० सी० का अर्थ है?
पर्सनल कम्प्यूटर
☞ सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर कौन है?
सुपर कम्प्यूटर
☞ डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर काम करता है?
गणना के
☞ कम्प्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है?
विज्ञान
☞ कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है?
व्यावस्यायिक कार्य मे
☞ कम्प्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन थे?
सन माइक्रोसिस्टम
☞ विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटर वाला देश है?
संयुक्त राज्य अमेरिका
☞ कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
2 दिसम्बर को
☞ एक बाइट में होते हैं?
8 बिट
☞ भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर कौन सा है?
सिधार्थ
☞ सूचना राजपथ किसे कहते हैं?
इंटरनेट को
☞ याहू, गूगल और MSN हैं?
इंटरनेट साइट
☞ भारत में निर्मित 'परम' सुपर कम्प्यूटर का आविष्कार किस संस्था ने किया?
C-DAC
☞ आविष्कारक डेटा की सबसे छोटी इकाई क्या है?
बिट
☞ समान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर है?
डिजिटल कम्प्यूटर
☞ भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कम्प्यूटर वायरस है?
सी- ब्रेन
☞ भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी कौन सी है?
टी० सी० एस०
☞ कम्प्यूटर की स्थाई स्मृती को क्या कहते हैं?
ROM
☞ पहला कम्प्यूटर किसने बनाया था?
चार्ल्स बैबेज ने
☞ ENIAC था?
एक इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर
☞ भारत में सुपर कम्प्यूटर 'परम' का निर्माण कहा हुआ?
पुणे मे
☞ IBM क्या है?
एक कंपनी
☞ गूगल क्या है?
एक सर्च इंजन
☞ एल्टा - विस्टा क्या है?
एक सर्च इंजन
☞ ब्लॉग (Blog) शब्द दो शब्दों का संयोजन है?
वेब-लॉग ( Web-log)
☞ कम्प्यूटर का वह भाग जिसे हम छू नहीं सकते?
सॉफ्टवेयर कहलाता है
☞ कम्प्यूटर का वह भाग जिसे हम छू सकते हैं?
हार्डवेयर
!! धन्यवाद दोस्तों !!
2 टिप्पणियाँ
❤❤❤❤❤❤❤❤
जवाब देंहटाएंThanks bro
जवाब देंहटाएं