WhatsApp के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में -
![]() |
WhatsApp ke bare me poori jankari hindi me |
WhatsApp की शुरुआत वर्स 2009 में जेन कूम (Jan Koum) और ब्रायन एक्टन (Brian Acton) नाम के दो व्यक्तियों द्वारा की गई थी. ये दोनों Yahoo! company
के भूतपूर्व कर्मचारी थे और लगभग 20 साल Yahoo! Company में अपनी सेवा दे चुके थे, सन
2014 में Facebook नें WhatsApp का अधिग्रहण कर लिया. लेकिन फिर भी
WhatsApp अपना कार्य स्वतंत्र रूप से कर रहा हैं.
WhatsApp की एक खाश्बात यह है कि यह लगभग सभी Devices के लिए फ्री में उपलब्ध हैं. और आप इसे Android, iOS व Windows आदि Devices के लिए फ्री में Download कर सकते हैं. Smartphone के अलावा इसे आप अपने Computer, Laptop पर भी बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp का उपयोग हमें क्यों करना चाहिए – All best features of WhatsApp in hindi.
WhatsApp ने Messages क आदान- प्रदान करने के लिए उपयोग किये जाने वाले तरीके में बदलाव किया हैं. और साथ ही उसमें कुछ ऐसे नये - नये Updates किया गया है जिससे हम WhatsApp को एक बहुत ही तेज़ी से फैलने वाला Application भी कह सकते हैं. इसके ऐसे ही कुछ कमाल के Features के बारे में हम नीचे बात करने वाले हैं.
WhatsApp Free to use: WhatsApp एक Free App हैं. जिसके बदले में हमे एक भी पैसा नही चुकाना पडता हैं. आप इसे Play store या iOSstore या फिर WhatsApp की Officily Website से भी Free मे Download कर सकते हैं. यहाँ तक WhatsApp की Features का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी WhatsApp User से किसी भी प्रकार का कोई पैसा नही लिया जाता हैं.
WhatsApp Text Messaging: आप SMS ( short messaging system ) की तरह ही आप अपने WhatsApp से दूसरे WhatsApp Users को Unlimited Text Message भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं. जिसके लिए आपको कोई पैसा भी नही देना होगा. लेकिन एक बात का आपको खयाल रखना होगा , कि आपके Device मे Internet चालु होना चाहिये . आप अपने परिवारजन, रिसतेदारो, दोस्तों, आदि किसी भी समबन्धित का हाल -चाल WhatsApp पर Chatting के जरिये जान सकते हैं.
WhatsApp Group Chatting: WhatsApp के जरिये आप Group बनाकर एक साथ कई लोगों के साथ Chatting कर सकते हैं. WhatsApp के इस Feature से हम अपने Family Group, Office Group, School / Collage Group, Educational Group आदि तरह के Groups बनाकर सभी को एक साथ Messages, Photos, Videos, Documents आदि भेज सकते हैं तथा Educational Group बनाकर हम अपनी Knowledge को भी बढ़ा सकते हैं और इस तरह की Chatting को Group Chatting कहा जाता हैं.
WhatsApp Calls: WhatsApp के द्वारा आप Free Call भी कर सकते हैं. Calling के लिए दोनों व्यक्तियों के Phone में WhatsApp Install होना चाहिए और दोनो लोगो के मोबाइल मे Internet चालु होना चाहिये तब आप WhatsApp के द्वारा Voice Call तथा Video Call की सुविधा का आनंद Free मे ले सकते हैं.
Whatsapp Media: WhatsApp पर आप साधारण Text Message के अलावा Multimedia भी Share कर सकते हैं और अपनी भावनाओं को लोगों के सामने अच्छी तरह व्यक्त कर सकते हैं. आप Photos, Graphics, Audio, Videos आदि Media File अपने दोस्तों को भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं.
Share Your Documents: WhatsApp पर आप PDFs, Text Files, Documents, Spreadsheets, आदि Format में Documents भी शेयर कर सकते हैं.
WhatsApp Web: WhatsApp को आप Mobile Phone के अलावा Computer / Laptop पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. Computer पर WhatsApp की Officially Website पर जाकर WhatsApp Web पर click करने पर आपको एक QR Code मिलेगा जिस QR Code को आप अपने Smartphone से WhatsApp पर जाकर आपको उस QR code scan करना होगा , और फिर आपका WhatsApp आपके PC / Laptop में login हो जयेगा और आप आसानीसे WhatsAppचला सकते हैं. या फिर WhatsApp की Officially Website पर जाकर WhatsApp का Desktop Version के द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
No Any Roaming Charges: WhatsApp के द्वारा आप National, International Messages, Call भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई Roaming Charges नही देना पडेगा. यह बिल्कुल Free है.
No Need Username or Password: WhatsApp चलाने के लिए आपको Username और Password की कोई जरूरत नही पडती हैं. आपका Mobile Number ही सबकुछ होता हैं. और आप एक बार अपने Mobile Number के OTP (one time password )से login हो जायेगें आप हमेशा Logged in रहते हैं.
WhatsApp Security System: WhatsApp User की सुरक्षा और Privacy का WhatsApp ने पूरा ध्यान रखते हुए WhatsApp ने End-to-End Encryption का इस्तेमाल किया है. End-to-End Encryption का सीधा सा मतलब यह हुआ कि WhatsApp के जरिये Message भेजने वाला व्यक्ति और Message प्राप्त करने वाले दोनों व्यक्तियों के बीच हो रही बात या फिर उनके बीच होने वाली Chat को सिर्फ वे दो व्यक्ति ही पढ़ सकते हैं. कोई तीसरा व्यक्ति नही समझ सकता हैं. यहाँ तक खुद WhatsApp भी नहीं.
Easy to Use: WhatsApp का उपयोग करना बहुत ही आसान हैं. कोई भी व्यक्ति थोडी देर के इस्तेमाल के बाद WhatsApp को आसानी से उपयोग करना सीख सकता हैं. क्योंकि इसका Interface बहुत ही Simple और Easy बनाया गया हैं.
Money Transfer To WhatsApp:आजकल जितनी तेज़ी से Digital Payment को रफ़तार दिया जा रहा है एसे मे WhatsApp ने भी अपने App में Money Transfer का Option Update कर दिया है अब आप बहुत ही आसानी से अपने Bank Details भर कर अपने whatsApp के जरिये पैसों का लेन -देन कर सकते हैं.
0 टिप्पणियाँ