Whatsapp ने ये क्या बोल दिया दिया ???

   

WhatsApp new notification alert


 

WhatsApp Smartphone  , Android , Iphone,  Computer  , PC, Laptop पर चलने वाली एक  बहुत ही  पॉपुलर Messaging App हैं जिसकी मदद से हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर किसी भी व्यक्ति को Internet की सहायता से किसी भी अपने मित्र , संबधित , रिश्तेदार आदि लोगों से हम आपस में  WhatsApp के जरिये  अपने Smartphone /  Computer / Laptop आदि  पर Audio call,  Video call, करने के साथ साथ  Images, Documents, व Location आदि को Share करने के  साथ-साथ अब हम Money Transfer  भी कर सकते हैं , Whatsapp के इतने सरे फ़ीचर्स के साथ अब Whatsapp एक नया Update ला सकता है जो  Whatsapp  users के लिए कुछ ठीक नही लग रहा है आखिर लिखा है उस Notification में ....?   चलिए जानते हैं -

 

हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग ...?  आशा करता हूँ,   अच्छे ही होंगे आज मैं आपको  Whatsappp के एक ऐसे  Notification के बारे में बताऊंगा जो Whatsapp  ने जारी किया है  जिसमे Whatsapp के द्वारा अपने फीचर में बहुत बड़ा बदलाव करने की सोच रहा है या कर भी सकता है जिसके बाद हम सिर्फ Whatsapp की कुछ सीमित सुविधाओं का  ही लाभ हम ले पाएंगे और बाकि फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको Whatsapp का Premium Version या फिर कुछ Ad ( विज्ञापन ) देखने के बाद ही शायद इस्तेमाल कर सके वो भी सीमित समय के लिए ही.

देखिये आखिर Whatsapp ने क्या Notification जारी किया है....?

 

 

WhatsApp new notification alert

 इस नोटिफिकेशन में Whatsapp के द्वारा खुद कहा जा रहा है  कि Whatsapp Update के आने के बाद Whatsapp यूजर को  कुछ  limitaions देखने को मिल सकती है ,

जैसे -  अगर आपके Whatsapp का Notification Enabled  है तो आप पोपअप से भेजे गए message को देख सकते हैं और वहीँ से उसका जवाब भी दे सकते है , 

और कुछ सप्ताह बाद आप Whatsapp पर आने वाले calls ,  notification और Message भी आने बंद हो सकते हैं

  वैसे दोस्तों आप लोग देखते ही  होंगे कि Whatsapp के द्वारा कोई न कोई Update आता ही रहता है