Best job search sites in india  पूरी जानकारी हिन्दी में 

Best job search sites in india



Hello दोस्तों मैं  Digital Arun आज लोगो को बताऊंगा की India में जॉब पाने के लिए कौन कौन सी best  websites उपलब्ध है अगर आप भी पढ़े लिखे बेरोजगार है तो इसको  पूरा जरूर पढ़े  और  देखिये दोस्तों आजकल की इस  दुनिया में जॉब मिलना कितना मुश्किल हो गया है ?  इसके  कई कारण हैं जैसे -  लगातार लोग अब शिक्षा की ओर तेजी से बढ़ रहें हैं और सभी में काबिलियत भी है  लेकिन नौकरी लेने की  लाखों- करोड़ो की भीड़ लगी हुई है केवल सरकारी नौकरी के लिए ही नहीं आजकल  प्राईवेट क्षेत्र में भी नौकरी पाना भी बहुत मुश्किल हो गया है  और एक बात याद रखिये दोस्तों की इसी लाखों - करोड़ो की भीड़ में से वो लोग नौकरी पाते हैं जो औरों से कुछ अलग करते हैं, औरों से कुछ ज्यादा मेहनत और स्मार्ट तरीके से करते है जो कुछ कर जाने का हौशला रखते हैं, आखिर में उन्हे ही सफलता मिलती है और  आजकल हम लोगो की सोच ऐसी हो गयी है कि जो सफल आजकल की उनको ही घर-  गाँव , परिवार - रिश्तेदारों में एक अच्छा और सफल व्यक्ति के रूप में देखा जाता है  

Best job search sites in india 

दोस्तों एक बात आपको जानना बहुत जरूरी है की जैसे आप भी जानते हैं की  "कोई भी जंग बिना रणनीति के नहीं  जीती जा सकती है" जंग लड़ने से पहले हमें अपने दुश्मन के बारे में सभी जानकारी करना  बहुत जरूरी होता है जैसे कि - दुश्मन कितनी संख्या में हैं, दुश्मन की ताकत क्या है, दुश्मन की कमजोरी क्या है, बिल्कुल ऐसे ही हमें भी इस युद्ध रूपी प्रतिद्वंदी दुनिया में हमें भी कई बातो के बारे में जानना बहुत  जरूरी है
 जैसे -
हमें पढाई के किस क्षेत्र में रुचि है , हमें क्या पढ़ना चाहिए , हमें आगे चलकर किस क्षेत्र में नौकरी करना है जैसे- शिक्षा के क्षेत्र में, चिकित्सा के क्षेत्र में, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में, बल के क्षेत्र में ऐसे ही बहुत से विभाग है सरकारी और प्राईवेट दोनों क्षेत्रों में इसके लिए समय - समय पर नौकरी की भर्तियां निकलती रहती हैं लेकिन आपको पता नहीं चल पाता की कब भर्ती आई और कब चली गई? 
 
तो दोस्तों आज मैं आप लोगों को ऐसी ही कुछ Websites के नाम बताऊंगा जिस पर सभी प्रकार की सरकारी और प्राइवेट दोनों नौकरी की भर्ती आती रहती हैं और आप उसी Websites से अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन भी कर सकते हैं या वो भी बहुत ही आसानी से। 

 

Sarkari Result.com

Sarkari Result  : सरकारी रिजल्ट  2021 की हर रिजल्ट, सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, और एडमिशन फॉर्म की जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं वो भी बिल्कुल आसान और फ्री में Sarkari Results आपको Medical, Bank, Railway, force , SSC, आदि  में सभी नवीनतम आधिकारिक Sarkari Result, ऑनलाइन फॉर्म,  जॉब्स की जानकारी एवं सरकारी रिजल्ट हिंदी में प्रदान करता है। 
 

 Free job alert.com

Free job alert : यह websites भी आपको सभी नौकरी के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराती है, फ्री जॉब अलर्ट  में आपका हार्दिक स्वागत है। यदि आप सभी विभागों में रोजगार समाचार सरकारी नौकरी देख रहे हैं, तो इस सरकारी जॉब 2021 पोर्टल में सभी जानकारी अब हिंदी भाषा में उपलब्ध कराई जा रहीं हैं, जो कि हिंदी भाषी साथियों के लिए एक अनमोल तोहफा है।


 Timesjob.com

Timesjob.com :  इस websites पर job से सम्बंधित सारी जानकारी आपको up-to-date मिलती रहती हैं । यह websites लगभग पिछले 16 सालों से भारत में काम कर रही थी जो लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है। 

Naukri.com

Naukri.com:  इस websites की सुरुआत भारत लगभग सन् 1997 ई. के करीब हुई है, इस websites पर लगभग 1 लाख से ज्यादा नौकरियों की जानकारी रहती है, इस websites पर आपको जाना है और आपको अपनी सारी information इस websites पर डाल कर रजिस्ट्रेशन कर लेना है, इस तरह से आपका एक Profile Account बन जायेगा, और जब भी कोई कम्पनी या संस्था कोई जॉब निकालेगी तब इसका Notification आपके mail account पर आ जायेगी। 

Indeed.co.in 

Indeed.co.in : साथियो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस job sites को सन् 2004 ई. में शुरू किया जाता था और यह भारत की एक बहुत प्रचलित job websites में से एक है। इस websites पर आपको अपना resume submit करने के साथ ही साथ आप अपनी योग्यता और पसंद के हिसाब से सीधे भी apply कर सकते है, और यदि किसी कम्पनी द्वारा आपको select किया जाता है तो इसकी सूचना आपके email पर आ जायेगी। 


Shine.com

Shine.com:  यह websites Hindustan Times Group की यह इसको सन् 2006 में चालू किया गया था । इस websites पर लाखों नौकरी की जनकारी उपलब्ध है और यह एक विस्वशनीय साइट्स में से एक है। 

Freshersworld.com

Freshersworld.com :  इस websites पर सभी नई नई vacancies के बारे में सभी जनकारी मिलती हैं । यह वेबसाइट freshers के लिए बहुत helpful है जो इसके नाम से ही लग रहा है और यह वेबसाइट India की Top Websites में आती है। 

Glassdoor.co.in

Glassdoor.co.in :  इस वेबसाइट पर भी बहुत सारी jobs उपलब्ध हैं और यह 
Job की जनकारी के साथ- साथ यह sites जिन कंपनियों में जॉब उपलब्ध होती हैं उनकी सूचना भी इस websites पर मिल जाती है , इसके साथ ही साथ यह वेबसाइट कई cource की जनकारी भी provide कराती है
 जैसे- Management, Engeineering , Online Marketing आदि।