DOMAIN NAME क्या है और यह कैसे काम करता है ? 


DOMAIN NAME क्या है और यह कैसे काम करता है ? 


Domain  Name आपकी Website  का नाम होता है जैसे मेरी Website है www.digitalgyanhindime.com चलिए इसके बारे में हम आगे  विस्तार में बात करते है 

Domain Name के बारे में सारी  जानकारी मैं आपको बताने वाला हु तो दोस्तों जब हम किसी भी  जानकारी के लिए किसी भी Website को अपने Computer, Laptop, Smart Phone आदि में visit करते हैं तो वहा उस वेबसाइट का जो नाम होता होता है जैसे मेरी ही वेबसाइट है- www..digitalgyanhindime.com   दोस्तों इसमें www. के बाद जो digitalgyanhindime.com  लिखा है ये एक Domain name है .  और इस प्रकार के Domain को  Operate करने के लिए एक प्रकार के System की आवश्यकता होती है और इस System को हम DNS System कहते हैं .


https//www.digitalgyanhindime.com

https : hyper text transfer protocol secure 

www : world wide web 

digitalgyanhindime : Domain name

.com : accession 


DNS System क्या है ? 

DNS क पूरा नाम होता है Domain Name System जो डोमेन को ऑपरेट करने के साथ ही साथ  Domain  से Related सभी जानकारी Store करके रखता है, और जब कोई भी व्यक्ति किसी भी जानकारी के लिए  किसी वेबसाइट को लॉग इन करता है तब यह DNS उस वेबसाइट या डोमेन नाम को IP Address में कन्वर्ट कर देता है और Domain Name के Main Server तक पहुचाता है , और इस तरह उस Website या Domain उपलब्ध जानकारी को लोगो तक पहुँच जाती है . इस तरह से हम आसानी से कोई भी जानकारी मिनटों में पा लेते हैं .


Domain name क्यों जरुरी है ? 

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू कि पहले  Web Address  (digitalgyanhindime.com) ना होकर के  IP Address (IP - Internet Protocol)  हुआ करता था. दोस्तों जो भी Devices Internet से जुडी होती हैं जैसे -  PC, Computer, Laptop, Smart Phone आदि जो भी उपकरण इन्टरनेट के माध्यम से चलते हैं सभी का एक IP Address  होता है .

IP Adderss  कैसे काम करता है ? 

 IP Address बिकुल वैसे ही काम करता है जैसे आपके शहर का पिन कोड जैसे आपको कई  शहरो के नाम याद करने में आसानी होगी, ना कि  उनके पिन कोड  को याद करने में वैसे ही आपका PC, Computer, Laptop, Smart Phone आदि Devices को Domain नाम नही पढ़ पाता वो सिर्फ IP Address को ही पढ़ पाता है इसके लिए DNS मदद करता है

 

डोमेन के प्रकार 

वैसे तो डोमेन नाम के बहुत से प्रकार है लेकिन मुख्य दोमेंन दो ही प्रकार के हैं 
1- TLD  - Top Level Domain 
जैसे - 
.com ( commercial)  
.org ( organization)   
.edu  ( education) 
. info ( information) 
.gov ( government) etc.

2- CCTLD - Country Code Top Level Domain
जैसे - 
.in (India)  
.us   (united state ) 
.nz ( newzealand) 
.ch ( china) etc. 

डोमेन कैसे बनाये 

डोमेन नाम बनाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए- 
1-  डोमेन का नाम छोटा हो.
2-  डोमेन नाम आसानी से याद रखा जा सके.
3-  डोमेन नाम जो आसानी से लिखा और पढ़ा जा सके.
4-  डोमेन नाम जो आसानी से बोला जा सके.
5-  डोमेन नाम आपकी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी से मिलता जुलता हो.
6-  डोमेन नाम थोडा युनिक हो. 
7-  हमेशा Top Level Domain नाम लेने की कोशिस करे.
8 - डोमेन नाम बनाते समय कोई भी Special character का इस्तेमाल करने से बचे.

Best Domain Name Service Provider

अगर आप भी अपने किसी Busseness या अपनी कोई Website बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप खुद भी अपने लिए मनचाहा Domain Name खरीद सकते हैं वो भी बिल्कुल आसानी से आपको बस कोई भी
Domain Name Service Provider की वेबसाइट पर जाना है और उस पर अपना Account बना कर रजिस्टर कर देना है फिर आपको  अपने बिज़नेस या content से सम्बंधित Domain Name को Search करना है , और अपने Domain name को ख़रीदने के लिए Domain Name Service Provider द्वारा बताई गई धनराशि को अदा ( pay) कर देना है उसके लिए कई विकल्प होते हैं जैसे - Phone Pe, google pay, upi, credit card, Internet banking आदि माध्यमों से आप Domain के लिए पैसे अदा कर सकते हैं। 

Top list of Domain Name Service Provider 

Go Daddy
• Com
• IPage
• 1and1
• EWeb Guru
• Namecheap
• In
• Znetlive
• Bigrock