DOMAIN NAME क्या है और यह कैसे काम करता है ?
![]() |
DOMAIN NAME क्या है और यह कैसे काम करता है ? |
Domain Name आपकी Website का नाम होता है जैसे मेरी Website है www.digitalgyanhindime.com चलिए इसके बारे में हम आगे विस्तार में बात करते है
Domain Name के बारे में सारी जानकारी मैं आपको बताने वाला हु तो दोस्तों जब हम किसी भी जानकारी के लिए किसी भी Website को अपने Computer, Laptop, Smart Phone आदि में visit करते हैं तो वहा उस वेबसाइट का जो नाम होता होता है जैसे मेरी ही वेबसाइट है- www..digitalgyanhindime.com दोस्तों इसमें www. के बाद जो digitalgyanhindime.com लिखा है ये एक Domain name है . और इस प्रकार के Domain को Operate करने के लिए एक प्रकार के System की आवश्यकता होती है और इस System को हम DNS System कहते हैं .
https//www.digitalgyanhindime.com
https : hyper text transfer protocol secure
www : world wide web
digitalgyanhindime : Domain name
.com : accession
DNS System क्या है ?
DNS क पूरा नाम होता है Domain Name System जो डोमेन को ऑपरेट करने के साथ ही साथ Domain से Related सभी जानकारी Store करके रखता है, और जब कोई भी व्यक्ति किसी भी जानकारी के लिए किसी वेबसाइट को लॉग इन करता है तब यह DNS उस वेबसाइट या डोमेन नाम को IP Address में कन्वर्ट कर देता है और Domain Name के Main Server तक पहुचाता है , और इस तरह उस Website या Domain उपलब्ध जानकारी को लोगो तक पहुँच जाती है . इस तरह से हम आसानी से कोई भी जानकारी मिनटों में पा लेते हैं .
Domain name क्यों जरुरी है ?
दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू कि पहले Web Address (digitalgyanhindime.com) ना होकर के IP Address (IP - Internet Protocol) हुआ करता था. दोस्तों जो भी Devices Internet से जुडी होती हैं जैसे - PC, Computer, Laptop, Smart Phone आदि जो भी उपकरण इन्टरनेट के माध्यम से चलते हैं सभी का एक IP Address होता है .
IP Adderss कैसे काम करता है ?
IP Address बिकुल वैसे ही काम करता है जैसे आपके शहर का पिन कोड जैसे आपको कई शहरो के नाम याद करने में आसानी होगी, ना कि उनके पिन कोड को याद करने में वैसे ही आपका PC, Computer, Laptop, Smart Phone आदि Devices को Domain नाम नही पढ़ पाता वो सिर्फ IP Address को ही पढ़ पाता है इसके लिए DNS मदद करता है
0 टिप्पणियाँ