Happy promise day 

❤ Happy  Promise day  11feb, 2021 ❤ 

 💖 🅅🄰🄻🄴🄽🅃🄸🄽🄴'🅂 🅆🄴🄰🄺 💖

❤ - 𝚁𝚘𝚜𝚎 𝚍𝚊𝚢    {7𝚝𝚑 𝘧𝘦𝘣𝘳𝘶𝘢𝘳𝘺}
❤ - 𝙿𝚛𝚘𝚙𝚘𝚜𝚎 𝚍𝚊𝚢    { 8𝚝𝚑  𝘧𝘦𝘣𝘳𝘶𝘢𝘳𝘺}
❤ - 𝙲𝚑𝚘𝚌𝚘𝚕𝚊𝚝𝚎 𝚍𝚊𝚢    {9𝚝𝚑 𝘧𝘦𝘣𝘳𝘶𝘢𝘳𝘺} 
❤ - 𝚃𝚎𝚍𝚍𝚢 𝚍𝚊𝚢     { 10𝚝𝚑  𝘧𝘦𝘣𝘳𝘶𝘢𝘳𝘺}
❤ - 𝙿𝚛𝚘𝚖𝚒𝚜𝚎 𝚍𝚊𝚢    { 11𝚝𝚑  𝘧𝘦𝘣𝘳𝘶𝘢𝘳𝘺}
❤ - 𝙺𝚒𝚜𝚜 𝚍𝚊𝚢    { 12𝚝𝚑 𝚝𝚑 𝘧𝘦𝘣𝘳𝘶𝘢𝘳𝘺}
❤ - 𝙷𝚞𝚐 𝚍𝚊𝚢    { 13𝚝𝚑  𝘧𝘦𝘣𝘳𝘶𝘢𝘳𝘺} 
❤ - 𝚅𝚊𝚕𝚎𝚗𝚝𝚒𝚗𝚎'𝚜 𝚍𝚊𝚢    { 14𝚝𝚑  𝘧𝘦𝘣𝘳𝘶𝘢𝘳𝘺}

  वादा करने का दिन, साथ जीने - मरने की कसमें खाने का दिन, कुछ ऐसे ही फ़िल्मी अंदाज में कपल (प्रेमी जोड़ा) आज के दिन यानि 11 फ़रवरी को अपने पार्टनर् से वादा करते हैं कि मैं जिंदगी भर तुम्हारा साथ दूंगा/दूंगी। चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, हम एक दूसरे से कभी जुदा नहीं होंगे, लेकिन आजकल ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि, किसी को उसका सच्चा प्यार मिला हो , आजकल की दुनिया में रिश्तों में अब वो पहले जैसा विश्वास नहीं रहा, जो पहले के जामानो में हीर - राँझा, लैैला - मजनु, रोम्यो - जूलियट व ऐसे कई उदाहरण हैं जो आजतक मिसाल बने हुए हैं। आज कल हम लोगो को उनकी प्रेम कहानियाँ सुनाई जातीं हैं, उनका उदाहरण दिया जाता है। 

आजकल का प्यार :-

आजकल के प्यार के बारे में तो पूछो ही मत , आजकल तो जो बच्चे अपना नाम तक नहीं लिख पाते वो प्यार के चक्कर में  पड़े हैं , और अपने - अपने पार्टनर् से साथ जीने - मरने की कसमें खाये बैठें हैं । जिनको ये तक नहीं पता होता कि हम अगली क्लास तक साथ रहेंगे या नहीं  ? लेकिन सातों जनम साथ रहने का वादा कर लेते हैं ।  आज के दिन यानि 11 फ़रवरी को आपको भी ऐसे कई प्रेमी - जोड़े पार्क, स्कुल, गार्डेन , मार्केट व आदि जगहो पर देखने को मिल जायेंगे। 
  

अपने पार्टनर् से वादा करने के लिए कुछ रोमांटिक शायरियाँ:-

1 - हमें कहाँ मालूम था कि इश्क़ होता क्या है? 
     बस एक तुम मिले जिंदगी मुहब्बत हो गई। 


2 - दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, 
     मेरी पहली और आख़री वफा है तू, 
     चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़कर , 
     मेरी चाहत और चाहत की इंतिहां है तू।