Hello!!  दोस्तों कैसें हैं आप लोग ...?  आशा करता हूँ अच्छे ही होंगे और इस वैश्विक महामारी में अपना और अपनों का खूब ख्याल रखिये अनावश्यक घर से बाहर ना जाये . 

Whatsapp पर एक साथ 256 लोगों को मैसेज कैसे भेजें ट्रिक जाने हिन्दी में   


दोस्तों जैसा आप लोगो को तो  Whatsapp के बारे में पता ही होगा की यह अपने Whatsapp में नया - नया अपडेट लाता ही रहता है, आप लोगो तो पता ही होगा की पहले हम अपने Whatsapp से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों आदि को अगर कोई  Message  एक साथ भेजना होता था तो हम अपने Whatsapp से एक ही बार में 30 लोगों को एक साथ कोई भी मैसेज भेज सकते थे लेकिन अब Whatsapp ने इसमें बदलाव कर दिया है अब हम अपने Whatsapp से सिर्फ 05 लोगों को ही एक साथ Message भेज सकते हैं .... लेकिन दोस्तों आज मैं आप लोगों को एक ऐसा जुगाड़ बताऊंगा जिससे आप एक साथ 256 लोगों को एक साथ कोई भी मैसेज भेज सकते हैं  वो भी एक ही Click में . 


 Whatsapp tips & tricks in hindi : - 

सबसे पहले आपको अपने Whatsapp में जाना है फिर आपको Whatsapp के दाहिने कोने पर तीन डॉट दिखेंगे उस पर क्लिक करने पर आपको कई Options मिलेंगे उसमे से आपको दुसरे नम्बर पर क्लिक करना है जिसपे  New broadcast लिखा होगा फिर आपको अपने Whatsapp के contact लिस्ट खुल जाएगी और फिर जितने भी लोगो के साथ मैसेज भेजना चाहते हैं उन नंबरों को सेलेक्ट करके ओके कर दे अब आपको एक Broadcast का Group Open  हो जायेगा अब आपको जो भी मैसेज  भेजना है उसको Group में  send  कर दे और इस Tricks के माध्यम से सभी लोगों के पास अलग - अलग Message जायेगा जैसे  आप किसी व्यक्ति को  Personal Message करते हैं बिल्कुल उसी तरह सभी लोगों के पास Message जायेगा .