WhatsAppकी कुछ मजेदार ट्रिक्स क्या आपको पता है ?
WhatsApp Tricks
WhatsApp Tricks In Hindi
हैलो दोस्तों आज मैं आप लोगों को whatsApp की कुछ ख़ास और मजेदार ट्रिक्स बताऊँगा दोस्तों जिसे देख कर आपको मजा आ जायेगा और आप अपने दोस्तों को इस ट्रिक्स से मेसेज करोगे तो वो भी चौंक जायेंगे
▣ WhatsApp Tricks नंबर एक
जब आप अपने सगे संबन्धी, दोस्तों और फैमिली को मैसेज करते हैं तो आपको सबसे पहले अपने whatsapp में जाना है फिर कोई भी मैसेज टाईप करने से पहले स्टार (*) टाईप करें फिर बिना स्पेस दिये अपना मैसेज टाईप करें और फिर मैसेज पूरा हो जाने के बाद बिना स्पेस दिये पुन: स्टार (*) टाईप कर दें। आप देखेंगे की आपका मेसेज बोल्ड (BOLD) हो जायेगा जो दिखने में बहुत ही आकर्षक और मजेदार लगेगा जिसे देख कर आपके दोस्त भी आपसे पूछने लगेंगे की यार मुझे भी ये ट्रिक्स बता दो।
▣ WhatsApp Tricks नम्बर दो
सबसे पहले आपको अपने whatsapp में जाना है फिर कोई भी मैसेज टाईप करने से पहले ये चिन्ह _ टाईप करें फिर बिना स्पेस दिये अपना मैसेज टाईप करें और फिर मेसेज पूरा हो जाने के बाद बिना स्पेस दिये पुन: ये चिन्ह _ टाईप कर दें, आप देखेंगे की आपका मेसेज इटेलिक (Itailick) हो जायेगा, जो काफी मज़ेदार लगेगा।
▣ WhatsApp Tricks नंबर तीन
आपको सबसे पहले अपने whatsapp में जाना है फिर कोई भी मैसेज टाईप करने से पहले ये चिन्ह ~ टाईप करना है फिर बिना स्पेस दिये अपना मैसेज टाईप करें और फिर मेसेज पूरा हो जाने के बाद बिना स्पेस दिये पुन: ये चिन्ह ~ टाईप कर दें। आप देखेंगे की आपका मैसेज के अक्षरों के बीच से एक लाईन बन जायेगी जो काफी स्टाइलिश के साथ- साथ काफी मज़ेदार लगेगा।
▣ WhatsApp Tricks नम्बर चार
अगर आप अपने दोस्तों , रिश्तेदारों य फैमिली के किसी भी व्यक्ति का WhatsApp Status देखते होंगे, जिसमें कुछ टाईप होता है तो उस स्टेटस को देखने के लिए आपको अपनी उंगलियों से दबा कर रखना पड़ता है जिससे स्टेटस पढ़ने का मजा खराब हो जाता है, इस प्रॉब्लम का सोल्यूशन बिल्कुल आसान है बस आपको अपने स्टेटस पर अपने हाथों की तीन उंगलियाँ से एक साथ टैप कर दे बस आपका स्टेटस होल्ड हो जायेगा और आप आराम से पूरा स्टेटस को पढ़ पाएंगे ।
☞ आप लोग देख सकते हैं दोस्तों नीचे मैंने अपने WhatsApp की कुछ स्क्रीन शॉट दी हुई है।
WhatsApp Trick
Digital India
Social media Cominication
Digital marketing
Logo design
Graphic design
Flyer design
Cartoon picture design
Gaming profile picture design
Photo editing
Blogger
Digital Arun
Follow me friend's 👇
Facebook 👉 Arun dev
YouTube 👉 Digital Arun
WhatsApp 👉 7524970132
Twitter 👉 @arundev32346181
Blogspot👉digitalarun1.blogspot.com
Insta 👉 ron_arun
4 टिप्पणियाँ
Watts app ki achchhi trick thi.bhai 👌👌👌
जवाब देंहटाएंAwesome content
जवाब देंहटाएं❤❤❤❤❤
जवाब देंहटाएंSuperb
जवाब देंहटाएं