Whatsapp के डिलीटेड मैसेज को कैसे देखें हिन्दी में -      ( Message, Photos, Audios, Videos, etc.)

     Hello!!  दोस्तों कैसे हैं आप लोग ?   आशा करता हुँ अच्छे ही होंगे ,  आज मैं आप लोगो को बताऊंगा की आप  अपने  Whatsapp के डिलीटेड मैसेज  (Message, Photos, Audios, Videos, etc.)   को कैसे  देख पाएंगे वो भी  बहुत ही आसानी से और इतना ही नहीं आप डिलीटेड मैसेजेस को  देखने के साथ - साथ सेव भी कर सकते है वो भी बहुत ही आसान तरीके से.

  

whatsapp ke delete message kaise dekhe
whatsapp ke delete message kaise dekhe


 

Whatsapp ; जैसा की दोस्तों हम लोग जानते हैं की आजकल  Whatsapp हमारी दिनचर्या में शामिल हो गया आजकल हम Whatsapp से अपने सगे - सम्बन्धियों को  Messages,  Photos,  Videos,  Documents आदि भेजने के साथ - साथ प्राप्त भी करते हैं और हम Whatsapp से और भी महत्वपूर्ण कार्य करते हैं ऐसे में कभी - कभी किसी व्यक्ति के द्वारा हमें भेजे गये Messages   (Message, Photos, Audios, Videos, etc.) को हमारे द्वारा बिना Whatsapp पर पढ़े या बिना देखे ही किसी भूल वश डिलीट हो जाते है  या फिर जिसके द्वारा भेजा गया है उसके द्वारा  डिलीटकर दिया जाता है ऐसे में हमारे कहने के बावजूद भी वो उस मैसेज को दुबारा  नहीं भेजता है और न ही यह बताता है की उसके द्वारा डिलीट किये गये मैसेज में क्या था ? और फिर सिर्फ हमें निराशा ही हाथ आती है,
 
 लेकिन अब आपको निराश होने की जरुरत नहीं है ,  आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप बिना किसी के पता चले बहुत ही आसानी से  डिलीट किये गये मैसेज को देख पाएंगे.

 सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन के  Play Store में जाना है सर्च बार में टाईप करे  WAMR  app  और फिर इस App को  Download करके अपने फ़ोन में Install कर लेना है और कुछ  Term & Condition  को फॉलो करते हुए  इस App से  अपने Whatsapp को जोड़ देना है और अब Delete हुए  Messages   (Message, Photos, Audios, Videos, etc.)   देखने के साथ - साथ सेव भी कर सकते है वो बहुत ही आसान तरीके से.  इस App  का   Icon और Interface की कुछ Screen Shots मैं नीचे दे रहा हु जिससे आप लोगों को  आसानी से इस App को Download कर पाएंगे और इस्तेमाल कर पाएंगे। 

whatsapp ke delete message kaise dekhe
whatsapp ke delete message kaise dekhe


जैसा की आप लोग जानते ही हैं की आज की दुनिया , जितनी तेजी से डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रही है ऐसे में हमें भी इस डिजिटल दुनिया के साथ- साथ अपने आपको भी डिजिटल बनाना चाहिए और इस डिजिटल दुनिया में खुद को भी अपडेट करते रहना है वो मैं आप लोगो को ऐसे ही डिजिटल दुनिया के अपडेट देता रहूँगा.